No 72. Hui Main Teri Joganiya……

राहों में अंधेरे थे

सूनी सूनी सी जिंदगी हुई थी

जिंदगी में आकर खुशियां

जिंदगी से रूठ सी गई थी

उम्मीदें भी रेत की तरह

हाथों से कुछ यूं फिसली थी

 ख्वाहिशें भी जब सारी

 अधूरी सी ही रह गई थी

तुमने थामा था

तब हाथ मेरा

जब रूठा था

मुझसे रब मेरा

मेरी अंधेरों से भरी जिंदगी का

तब तू बन

गया था सवेरा

फिर हुआ क्या था ऐसा

यकीन की डोर

जो संग तेरे बांधी थी

तुमने ही

विश्वास की

वो डोर तोड़ दी है

मन ये उदास है

ख्वाबों की जगह आँखो में नमी

ठहर सी गई है

ये धड़कनें 

पूछे तुझसे साथियां

 क्या मेरी थी खता 

देना था ना जब साथ तो

ये हाथ क्यों थामा था

Novel – Hui Main Teri Joganiya

Author – Pankh

App – Pocket FM , Pocket Novel

Novel link

👇👇👇

https://pocketnovel.onelink.me/tSZo/t9hd3913

#pankhmythoughts

मुझको यूं रुलाकर

आखिर तुमने क्या पाया है

क्या मेरा दर्द

तुझे नजर भी ना आया है

तू था रूह

मैं थी काया

मैने रब को था तुझमें पाया

कैसे कहूं तुझसे मैं माहिया 

हुई मैं तेरी जोगनिया

तुझसे ही साथियां

मेरी चाहते हुई पूरी थी

बिन तेरे साथी

मेरी भी हर हसरत अधूरी है

जो तुम कहना चाहते थे

वो तुमने कह दिया है

पर हम कह ना पाए

जो मेरी दास्तां है

पढ़ ले मेरी आंखों में

क्या मेरी कहानी है

कैसे तू ना देंख पाई

मैने कभी कहां 

तुझसे कुछ छिपाया है

मैं जहां , तू वहां

तू ही तो मेरी धड़कनों में 

बहती बन के रवानी है

तू गर मेरी जोगनिया है

तो मैं भी तेरा जोगी हूं

रूह तेरी मेरी एक है 

धड़कनें भी एक है 

दिल भी जब एक है

तो हम 

जुदा ही कहां है

प्यार दिल से दिल का वादा है

दिल से निभाया जाता है

जिसे छूकर जताया जाए

वो इश्क ही कहां है

प्रेम रूह का दर्पण है

मन से मन का संगम है 

तेरी पाकिजगी 

मेरा समर्पण है

जिन दायरों में हम बंधे है

उन दायरों को हम निभाएंगे

प्रेम की एक नई 

परिभाषा

हम लिख जायेंगे

•••• पँख ••••

No 71. Raksha Bandhan…..

Pankh present’s

A beautiful Bond

Of

Love , Trust and Responsibility

Forever

Happy Raksha Bandhan


Special thought’s , Special feeling’s

For Special Person’s

#rakshabandhan #pankhmythoughts

बांधी है भाई

जो मैने तेरे हाथों में

डोर नही है वो सिर्फ

हैं वो दुआएं मेरी

जज्बातों की नींव

पर खड़ा है

तोड़े से भी ना टूटेगा

ये रिश्ता कभी

जिंदगी दिखाएं

चाहें जितने भी रंग

हो चाहे जिंदगी में

खुशियां

या फिर

गम के मौसम

बदलेगा ना

ये तेरा मेरा

रिश्ता कभी

आजमाना चाहे तो

आजमाले जिंदगी

छूटेगा ना ये साथ कभी

खुद से किया ये वादा है

उम्र भर निभाना है

Happy Raksha Bandhan

कहती भी नही हूं मैं जो

खुद से भी कभी

मेरे बिन बोले तू जान जाता है

वो हर बात मेरी

तुमने हर ख्वाहिश पूरी ऐसे की

की कोई भी ख्वाहिश

अब बाकी ना रही

आने वाले कल में भी

यूं ही सजती रहे

तेरी कलाई में

राखी ऐसे ही मेरी

मुस्कुराहट तेरे होंठों पर

ऐसे ही सजती रहे

जाएं जहां तू

वहां रोशनी रहे

अच्छे या बुरे

हो चाहे पल जैसे भी

कमी भी कोई तूने

महसूस होने ना दी

मांगती हूं रब से

एक बस मन्नत यही

रूठ जाए चाहे मुझसे रब

पर

रूठे ना मुझसे

जिंदगी के किसी भी मोड़ पर

तू कभी

Raksha Bandhan oh Raksha Bandhan

No 70. The Pletinum Writer Award.

#pankhmythoughts #pocketnovel #pocketfm

Thanks to Pocket Novel for giving us this valuable platform, thanks to all the readers and listeners of the novel “Na Jaane Kya Hai Tujhse Raabta” for giving so much love to this story, special thanks to Ravi ji, Ashish ji , Reshma ma’am and Pooja for supporting me in this journey , Thank you to my family for supporting me, to my family who gave me all the time I needed to live this journey, and thank you to everyone who believed in me, who believed that one day I would make it this.

No 69. Bithoor चले हम…..!

#pankhmythoughts

Bithoor or Bithur is a town in Kanpur District, 23.4 kilometres (14.5 mi) by road north of the centre of Kanpur city, in Uttar PradeshIndia. Bithoor is situated on the right bank of the River Ganges, and is a centre of Hindu pilgrimage.

• According to Hindu scriptures, Bithoor is considered to be a prominent religious place because of its association with the ancient text, Ramayana. The town houses the Valmiki Ashram. It is believed that sage Valmiki composed the Ramayana in this ashram. Goddess Sita took refuge in Valmiki Ashram during her exile and gave birth to Luv and Kush.

History….. Bithoor has been closely associated with the Indian independence movement, especially the Indian Rebellion of 1857. It was at one time home to many of the rebellion’s most prominent participants including the Rani of Jhansi, Lakshmi Bai. During the British Raj, Bithur used to be part of Cawnpore district (now Kanpur) in the United Provinces. The last of the PeshwasBaji Rao II, was banished to Bithur; his adopted son, Nana Sahib, made the town his headquarters. Bithur was captured by General Havelock on 19 July 1857. The town was subsequently attacked and occupied by the British, who razed Nana Sahib’s palace and the temples in the town in retaliation for the brutal massacre of over 300 British men, women and children who had been lured out of their defences at Cawnpore by a group of Indian rebels with a promise of truce during the Siege of Cawnpore. Angered British troops also carried out numerous reprisals against the citizenry of Bithoor, included anyone suspected of being involved in the rebellion. Numerous private houses in Bithoor were also looted and burnt.

• Bithoor is also the centre for War of Independence of 1857 as Nana Sahib, a popular freedom fighter who was based there. The city is enlisted as a municipality of Kanpur…. Bithoor is a small town near Kanpur. It was also the seat of indomitable Nana Sahhib, the adopted son of last Maratha Peshwa Baji Rao II. He was one of the major players in the First War of Independence in 1857 along with Tatya Tope and Rani Laxmi Bai of Jhansi.14-Aug-2014

Bithoor is famous for…..

Brahmavart Ghat
4.3 🌟
(2,225)
Landmark in Uttar Pradesh
Dhruv Teela
4.2 🌟
(765)
Tourist attraction in Uttar Pradesh
Blue World Theme Park
4.3
(18,237)
Theme park in Baidani
Siddhi Dham Shudhanshu Ashram
4.5
(970)
Hindu temple in Uttar Pradesh
Bithoor Museum
4.2
(683)
Tourist attraction in Uttar Pradesh
Nanarao Memorial Park
4.2
(2,136)
Park in Uttar Pradesh

No 68. Introduction of my Novel.

Novel Name – Na Jane Kya Hai Tujhse Raabta

Author Name – Pankh

Only on

Pocket FM & Pocket Novel app

Audiobook of Novel Na jane kya hai tujhse Raabta “ is also available on Pocket FM and YouTube

Image Credit – Author Pankh

#pankhmythoughts #Pocketfm #Pocketnovel

ये कहानी है वंश और अविका की।

अविका एक मध्यम वर्गीय परिवार की साधारण सी लड़की है, जो अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहती है और अपने परिवार से बहुत प्यार करती है।

अविका के पापा उसकी शादी फिक्स करते है , और शादी के दो दिन पहले अविका को पता चलता है की वो प्रेगनेंट है। और इस पल से अविका की जिंदगी बदल कर रह जाती है।

वहीं दूसरी तरफ है वंश , वाधवा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का चेयरमैन ,जो एक क्रूर बिजनेस मैन है। एक ऐसा इंसान , जो किसी को भी एक पल में अपने सामने झुका सकता है , पल भर में मिटा सकता है , लडकियां जिसकी एक झलक पाने के लिए मरती है। पर उसने आज तक किसी लड़की को नजर उठा कर भी नही देखा।

अविका की ना तो शादी हुई थी , ना ही वो किसी से प्यार करती थी। जब अविका का किसी से ऐसा कोई रिश्ता ही नही था , तो अविका प्रेगनेंट कैसे हो गई।

किस्मत के एक खेल ने वंश और अविका को एक मजबूत डोर में बांध दिया , जिससे वो बंधे भी है साथ ही अंजान भी है।

दो अलग लोग , दो अलग सोच , दो अलग शहर फिर कैसे जुड़ा इन दोनो का एक दूसरे से राब्ता ? जानने के लिए पढ़िए “Na jane kya hai tujhse Raabta” और जुड़े रहें Pocket FM & Pocket Novel पर।

No 67. एक नारी की पीड़ा….


क्यों दुनिया को बस
एक नारी की
बाहरी सुंदरता ही
नजर आती है
क्यों किसी को
उसके अंदर की
उसकी अच्छाई
उसके मन की
खुबसूरती ना भाती है
दुनिया से तो वो फिर भी लड़ ले
ठेंस तो उसके मन को
उसके अपनों की
रूठी रूठी सी नजरे पहुंचाती है

एक नारी की पीड़ा….

#yourquotedidi #yourquotebaba #restzone

Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/pankh-ek-soch-btsho/quotes/ek-naarii-kii-piiddaa-kyon-duniyaa-ko-bs-ek-naarii-kii-hii-cojfsx

••• पंख •••

No 65. तेरे संग जो यादें हैं

💖 💖 💖

दिल ने जो ना कहा कभी

दिल आज कहना चाहता है

मेरे हर ख्वाब को

तुमने

हकीकत मे ढाला है

Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/pankh-my-thought-s-btsho/quotes/terii-hii-dii-gii-saugaate-hai-tum-ho-naa-ho-saath-mere-pr-cb951v

तेरे संग जो यादें हैं

तेरी ही

दी गई सौगाते है

तुम हो ना हो साथ मेरे

पर हर पल संग मेरे

तेरा ही जिक्र

तेरी बातें है

इस दिल की ख्वाहिश है यही

तू रहे मुझमें यूं ही

मैने तो रब से की

अब यही फरियादें है

••• पंख •••

No 64. Ab yahi mera naseeb hai…….

Sang sang chalna tha jin raahon par

Tum tanha – tanha chale ho

Kahte the tum main waqt thi tera

Phir kyon waqt ko peeche chod chale ho

Hogi koi majboori teri jo tune yeh kadam badaye hai

Kya tumko in aankho mein yeh aanshu nazar nahi aaye hai

Dikhe tujhme hi pal pal mujhe rab mera

Tu dil ka sukoon

Tha tu hi muskurane ki wajha

Tere bina jeeyun ab main kaise

Tu itna bataye jaa

Jo sabse kareeb tha

Aaj wahi mujhse rootha hai

Jisne kabhi khud thamaa tha haath mera

Aaj haatho se haath woh kuch is kadar chuta hai

Rab se bhi kha shikayat hum kar

Hamara rab hi toh hamse rootha hai

Mujhko toh aisa lagne laga hai

Ab yahi Mera naseeb hai

••• Pankh •••

No 62. नाजुक सी….

नाजुक सी
यादें
बस संग रह जाती है
नाजुक सा रिश्ता
हमसे खो सा जाता है
कहीं होती आंख नम
कहीं कोई हंसता
खिलखिलाता है
विधाता भी अपना
अलग रंग ही दिखाता है
जिसके बिना हम जी ना पाए
उसका साथ छूट जाता है
मर मर के जीते है
कैसे कहे , किसे कहें
ये दर्द
सहा नहीं जाता है
कभी
कोई समझे नही
कभी कोई
समझ कर भी
समझ नही पाता है

Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/pankh-my-thought-s-btsho/quotes/bs-sng-rh-jaatii-hai-naajuk-saa-rishtaa-hmse-kho-saa-jaataa-cfm953

पंख

No 61. Roohani Sa Yeh Ishq Hai…

••••• 💖 💖 💖 •••••

Fizaaon mein hai ishq

Duaaon mein hai ishq

Jara dekho nazrein utha

Saari dishaon mein hai ishq

Yun hi toh nahin hamein

Ishq se nafrat ho jati hai

Aisa toh tab hota hai

Jab zindgi hamein

Nafrat ki wajha de jati hai

Haan hamne maanaa ishq

Rab ka noor hai

Yeh noor baarish sa barashta hai

Yeh aisa ehsaas hai

Har dil pane ko tarsta hai

Ishq rootha – rootha sa hai hamse

Jaise har khwaab hi rootha hai

Jis par kiya yakeen

Har woh dhaaga tutaa hai

Kuch yun hum bikhre hai

Kuch dil yun tutaa hai

Hota hoga sabke liye

Ishq rab jaisa

Par humse khud rab hi rootha hai

Roohani Sa Yeh Ishq Hai

Phir se hona namumkin sa hai

Sharton se bandha ho jo rishta

Us rishte mein rooh zinda hi kahan hai

Aagaaz aisa hua hai

Anjaam na hum jane kaisa hoga

Aage bas hoga hi wahi

Rab ki jisme rajaa hai

••••• 💖 💖 💖 •••••

No 60. दर्द नजर आता है……..

जिंदगी भी ना जाने क्या क्या
अपने रंग दिखाती है
सांस चलती रहती है
पर
दुनिया ही उजड़ जाती है
जो ख्वाबों ख्यालों में सोचा भी न हो
जब
वो सच हो जाता है
कैसे बयां करे
क्या से क्या
हो जाता है
आंखो में ही दिल का सारा
दर्द नजर आता है
टूट से हम जाते है
कुछ यूं बिखर से जाते है
दिल के जज्बातों को हम
लफ्ज दे ना पाते है
रब से भी क्या शिकायत हम करे
रब ही है जो ये दर्द हमें
सौगात मे देते ही चले जाते है

#lifepain #lifeexperience #lifepoetry

Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/pankh-my-thought-s-btsho/quotes/jindgii-bhii-naa-jaane-kyaa-kyaa-apne-rng-dikhaatii-hai-hai-cekw6z

Pankh